सात लाख रुपए की चंदन लकड़ी बरामद, दो दबोचे गये
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):चंदन के पेड़ काटकर लकड़ी चोरी के दो आरोपी को पुलास ने धर दबोचा।पुलिस ने चोरी गई शत-प्रतिशत चंदन की लकड़ी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने जंगल ग्राम भराना से चंदन के पेड़ काटकर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से चोरी की शत-प्रतिशत चंदन की लकड़ी(कीमत करीब 07 लाख रुपये) व घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप बरामद की है।आरोपी जनपद बिजनौर के नहटौर के सुल्तान व परवेज है।पुलिस ने दोनो आरोपी को जेल भेज दिया है।
बता दे कि थाना सिम्भावली के गांव भरना के जंगल में बदमाश चंदन के पेड़ काटकर लकड़ी चोर कर ले गए थे।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा