गैंस एजैंसी के मुनीम से लुटेरे दिनदहाड़े 3 लाख 21 हजार रुपए ले उड़े
हापुड़, सीमन/रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली के अंतर्गत शनिवार को बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाश तमंचों के बल पर एक गैंस एजैंसी के मुनीम राकेश कुमार से तीन लाख 21 हजार 5 सौ रुपए दिनदहाड़े लूट कर फरार हो गए। लूटपाट की यह वारदात पिलखुवा के परतापुर रोड पर उस समय हुई जब मुनीम कैश स्टेट बैंक में जमा कराने जा रहा था। लूटपाट की इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिलखुवा में इंडियन गैंस की निर्मल गैंस सर्विस के नाम से गैंस एजैंसी है। गैंस एजैंसी से रोजाना बैंक में कैश जमा करने हेतु भेजा जाता है। गैंस एजैंसी का मुनीम राकेश कुमार तीन लाख 21 हजार 5 सौ रुपए एक बैग में लेकर रोजाना की तरह शनिवार को भी कैश जमा करने हेतु स्टेट बैंक जा रहा था कि परतापुर रोड पर एक बाइक पर सवार तीन तमंचेधारी बदमाशों ने मुनीम को रोक लिया और नोटों से भरा बैग लेकर उड़न छू हो गए। लूटपाट की यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने लुटेरों की पकड़ के लिए इलाके की नाकेबंदी की है।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731

