हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में पर्यटन विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से लेजर शो, रंगीन फव्वारे का निर्माण कराया गया था लेकिन लापरवाही के कारण यह अब जर्जर होने लगा है जिसकी वजह से यहां आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों ने नाराजगी की है। पर्यटन व सिंचाई विभाग लगातार सुंदरीकरण और विकास कार्य कराने का दावा कर रहा है लेकिन जो लेजर शो और फव्वारा करोड़ों रुपए की लागत से तैयार किया गया था वह देख रेख के अभाव में अब अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जनता का पैसा बर्बाद होने की कगार पर दिखा है। ऐसे में अधिकारियों को मामले में संज्ञान लेना चाहिए। अधिकारी नए विकास करने का दावा कर रहे हैं लेकिन यह लेजर शो, फव्वारा आकर्षण का केंद्र था। किसी कारण यह चाल चालू नहीं है। अधिकारियों को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए। धीरे-धीरे लेजर शो व फवारा अब जर्जर होता जा रहा है।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731


