कथा से पहले कलश यात्रा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की अलका कालोनी पार्क में श्रीमद्भागवत कथा प्रारम्भ होने से पहले शनिवार को महिलाओं ने मंगल गीत के साथ कलश यात्रा निकाली। सिर पर कलश धारण किए महिलाओं ने भ्रमण के बाद कथा स्थल पर व्यास गद्दी के समक्ष कलश स्थापित कर दिए। वृंदावन के कथा व्यास कार्तिक गोस्वामी जी महाराज 10 जनवरी-205 तक श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कारएंगे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069