हापुड़ के रेलवे रोड पर बिना लाइसेंस के बिक रहे हैं, घटिया खाद्य पदार्थ

0
126








हापुड़ के रेलवे रोड पर बिना लाइसेंस के बिक रहे हैं, घटिया खाद्य पदार्थ

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैसे तो हापुड़ में बढ़ते हुए अतिक्रमण ने नगर का हुलिया ही बिगाड़ कर रख दिया है। मुख्य बाजार गलियों में तब्दील हो गए है और गलियां संकरी हो गई है। आज हालात यह है कि पैदल निकलना भी दूभर हो गया है। इस अतिकमण को फुटपाथ पर दुकानें लगाने तथा ठेले-खोमचों वाले से अवैध वसूली करने वालों ने इस अतिक्रमण को बढ़ावा दिया है।

यदि हापुड़ में तेजी से बढ़ रहे अतिक्रमण पर नजर डाले तो इस वक्त रेलवे रोड का सबसे बुरा हाल है। रेलवे रोड की सड़क पर ही ठेले- खोमचे वाले चाट-पकौड़ी, फल, रोटी, खाद्य पदार्थ बिक रहे हैं और लोग अवैध दुकानदारों से वसूली कर रहे है। रेलवे रोड पर स्थित फ्रीगंज रोड तिराहे का बुरा हाल है। सड़‌क पर नारियल, जूस, छोले भटूरे, पनीर टिक्का, रुमाली रोटी, सोया चाप आदि खाद्य पदार्थ धड़ल्ले से बिक रहे है जिनमें सड़ा हुआ खाद्य तेल, रसायन, रंग, सिंथेटिक पनीर, नकली चाप व सोयाबीन आदि धड़ल्ले से बिक रहे है। खास बात तो यह है कि गुणवत्ता हीन खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर खाद्य सुरक्षा व औषधी प्रशासन विभाग का लाइसेंस नहीं है।,

फ्री गंज रोड तिराहे पर नालों को पार कर ठिकानों को आगे बढ़ा लिया है और कूड़ा करकट नालों में फेंका जा रहा है। इन ठिकानों पर देर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है और वाहनों को लाइन लगने से यातायात अवरुध्द हो जाता है। यदि चिकित्सकों की मानें तो फास्ट फूड में प्रयुक्त सिंथेटिक पनीर, घटिया खाद्य तेल, मसाले, रसायन, रंग, नकली चाय व सोयाबीन के खाने से पेट के रोगियों की संख्या बढ़ रही है, यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो यह संख्या और बढ़ सकती है।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here