कन्या आत्मरक्षा शिविर के समापन पर सम्मानित हुई बालिकाएं व सहयोगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज में संचालित सात दिवसीय आर्य कन्या आत्मरक्षा एवं चरित्र निर्माण शिविर का रविवार को समापन हो गया। शिविर में सैकड़ों बालिकाओं ने भाग लिया और उन्होंने कराटे, लाठी प्रशिक्षण, तलवार बाजी आदि का आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण लिया। इस दौरान बालिकाओं ने नगर में पद संचलन भी किया। रविवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डा.सत्यपाल सिंह ने बालिकाओं से कहा कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए कड़ा परिश्रम करें और उच्च शिक्षा ग्रहण करें। शिक्षित परिवार ही समाज में तरक्की करता है। मुख्य अतिथि ने शिविर में भाग लेने वाली बालिकाओं व सहयोगियों को सम्मान प्रतीक भेट कर सम्मानित किया। समापन समारोह में प्रधान नरेंद्र आर्य, महामंत्रा आनंद प्रकाश, सुरेंद्र कबाड़ी, डा.विकास अग्रवाल, पवन आर्य, बीना आर्य, प्रतिभा भूषण आदि उपस्थित रहे।
