हापुड़: एक और तब्लीगी जमाती मिला, कुछ इलाके बफर जोन घोषित

    0
    1913
    विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



    जनपद हापुड़ (Hapur) के संवेदनशील इलाकों व गांवों में तब्लीगी जमातियों (Tablighi Jamaati) को खोजने का अभियान जारी है। जनपद की तहसील धौलाना (Dhaulana) के गांव कुराना में अभियान के तहत एक तब्लीगी जमाती को खोज निकाला है। जमाती व उसके परिवार को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कोरोनाटाइन में भेजा गया है। अभी तक जनपद हापुड़ में कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव केस मिले हैं। जिला प्रशासन को 74 सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

    बता दें कि जनपद हापुड़ के गांव हावल, मदापुर, हिडालपुर, भोवापुर तथा बक्सर, भोवापुर मस्तानपुर, सरूरपुर, वैट, सिंभावली को बफर जोन घोषित किया जा चुका है। जनपद में अभी तक गांव हावल के मदरसे में शरण पाए एक विदेशी तथा गांव बक्सर में दो जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।