हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के टोल प्लाजा पर शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे एक किसान की जेब में रखे 50 हजार रुपए की नोटों की गड्डी सड़क पर गिर गई। इसके बाद मौके पर तैनात टोल कर्मियों ने किसान को पुकारा और उसके 50 हजार रुपए लौटाए। गिरे हुए नोटों को वापस पाकर किसान की खुशी का ठिकाना ना रहा जिसके बाद उसने टोल कर्मियों का आभार जताया।
जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार का है जब इंचार्ज शिवेंद्र पांडे और सुपरवाइजर जितेंद्र टोल टैक्स पर तैनात थे। तभी एक ट्रैक्टर ट्राली मौके से गुजरी जिसमें सवार किसान की जेब में रखे 50 हजार रास्ते में गिर गए। ऐसे में उन्होने तुरंत किसान को पुकारा और उसके 50 हजार रुपए लौटाए। खोए हुए नोट पाकर किसान ने टोल कर्मियों का आभार जताया।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731