हिट एंड रन मामलों में जनपद में घायल व मृतक के परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हिट एंड रन के मामलों में जनपद हापुड़ में घायल व मृतक के परिजनों को आर्थिक रूप से सहायता दी जाएगी। करीब 34 मामलों को चिन्हित करते हुए थानों से रिकॉर्ड लिया जा रहा है। इसमें घायलों को 50-50 हजार रुपए व मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। विभाग परिजनों से संपर्क कर रहा है। पुलिस की सहायता से अभी तक 34 मामले में रिपोर्ट सामने आई है जिन पर विभागीय स्तर पर जांच शुरू हो गई है। एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे का कहना है कि हिट एंड मामलों में आर्थिक सहायता दी जानी है। सभी को चिन्हित कर लिया गया है।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा