एटीएम कार्ड बदलकर नकदी उड़ाने वाले गैंग का खुलासा
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो भोले-भाले लोगों को अपनी बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल लेते थे और मौका लगते ही एटीएम कार्ड से रुपए निकालकर गायब हो जाते थे। पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिफ्तार कर उनके कब्जे से 32 हजार रुपए नकद, 23 एटीएम कार्ड, तथा वारदार में प्रयुक्त एक वैग्नार कार बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने बताया शुक्रवार की अपराह्न पत्रकारों को बतायाय कि हापुड़ कोतवाली पुलिस एसएसवी कालेज के पास गश्त कर रही थी कि एक कार में सवार पुलिस ने चार संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए रोक लिया। पूछताछ के दौरान कार में सवार लोग एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम से कैश उड़ाने वाला गैंग निकला। पकड़े गए आरोपियों में जनपद गाजियाबाद के थाना मुरादनगर के गांव जलालपुर का आबिद सैफी, तथा थाना लोनी के खन्ना नगर का नदीम व अशोक विहार कालोनी का राशिद अंसारी व मोनिस सैफी है। पुलिस ने ठगों के कब्जे से 32 हजार रुपए नकद, घटना में प्रयुक्त वैग्नार कार बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी एटीएम बूथ के आस-पास खड़े रहते थे और एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहे लोगों के एटीएम पिन देख लेते थे और उन्हें बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम से नकदी उड़ा लेते थे। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने ठगों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 15 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी भोले-भाले लोगों को महिला, बुजुर्ग, कम पढ़े-लिखे लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम देते थे जो पहले से ही अपने पास रखें एटीएम से पीड़ित का एटीएम बदलकर पिन चुराकर ठगी को अंजाम देते थे। यह अंतर्जनपदीय गैंग है जिन्हें जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ अच्छा खासा आपराधिक इतिहास भी है। फिलहाल पुलिस ने मामले में पांच घटनाओं का खुलासा किया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी