हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तराई किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि सरकार एमएसपी गारंटी कानून बनाए। किसानों से किए गए वादों को सरकार पूरा करें। किसानों का संपूर्ण कर्जा मुक्त हो। इसी के साथ खनोरी बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के लिए कहा कि अनशन पर बैठे किसान डल्लेवाल की हालत काफी ज्यादा खराब है। सरकार बात करने को तैयार नहीं है। ऐसे में संगठन ने आंदोलन की हुंकार भरी है।
संगठन के जिलाध्यक्ष सरदार भगत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव नवादा के पास हाफिजपुर थाना प्रभारी आशीष पुण्डिर को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि शीघ्र से शीघ्र उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। उनकी मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा किसान आंदोलन को मजबूर होगा। इस दौरान अमरीश आदि किसान उपस्थित रहे।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545