हापुड़: रेड चीफ के शोरूम में कूमल कर चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। घने कोहरे का फायदा उठाकर चोर पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहे हैं। चोरों ने अब हापुड़ की दिल्ली रोड पर सबली गेट के पास स्थित रेड चीफ में धावा बोला है जिन्होंने सीढ़ी लगाकर दीवार में कूमल कर करीब डेढ़ लाख की चोरी को अंजाम दिया है। सूचना पाकर सीओ जितेंद्र शर्मा हापुड़ कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
रेड चीफ के शोरूम में मौजूद प्रमोद पांडे ने बताया कि वह गुरुवार की रात को प्रतिदिन की तरह शोरूम बढ़ाकर ताला लगाकर घर चले गए थे। जब शुक्रवार की सुबह पहुंचे तो देखा कि शोरूम में गारमेंट्स, जूते व अन्य सामान यहां-वहां बिखरा हुआ था। उन्होंने देखा कि दीवार में कूमल हुआ था। चोरों ने 20 हजार की नकदी समेत करीब एक से डेढ़ लाख रुपए का सामान चुरा लिया। इस दौरान वह जूते, गारमेंट्स आदि सामान चुराकर फरार हो गए।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी हापुड़ जितेंद्र कुमार शर्मा, एसएसआई हरि कुमार व पुलिस मौके पर पहुंची जो कि सीसीटीवी आदि की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई है। हापुड़ पुलिस घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी केमरों की मदद से चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
रेड चीफ के शोरूम से चोरों ने जैकेट, जूते, शर्ट समेत 20 हजार की नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए। चोर दीवार में कूमल कर सीढ़ी लगाकर भीतर दाखिल हुए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR