हापुड़ से रोडवेज बसें दूसरे चरण में महाकुम्भ जाएंगी

0
240








हापुड़ से रोडवेज बसें दूसरे चरण में महाकुम्भ जाएंगी

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): प्रयागराज में 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से प्रारंभ होने वाले महाकुम्भ में स्नान हेतु हापुड़ से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए है। महाकुम्भ के दूसरे चरण 29 जनवरी को मोनी अमावस्या व 3 फरवरी को बसंत पंचमी के स्नान हेतु 24 जनवरी से हापुड़ रोडवेज बसें जाएंगी और 7 फरवरी तक रहेगी। इससे पूर्व भी यदि 50 यात्रियों का कोई ग्रुप महाकुम्भ स्नान हेतु जाना चाहता है, तो रोडवेज बसें प्रदान करेगा और ग्रुप में अतिरिक्त दो यात्री मुफ्त जा सकेंगे। बसों के संचालन में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए 13 जनवरी से 27 फरवरी तक रोडवेज कर्मचारियों को अवकाश नहीं मिलेगा। यह जानकारी हापुड़ रोडवेज के क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक रणजीत सिंह ने ई हापुड़ न्यूज को दी।

मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here