हापुड़: दीवार में कूमल कर जनरेटर चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरी की बढ़ती वारदातों से क्षेत्रवासी बेहद परेशान है। ऐसा लगता है कि चोरों ने हापुड़ पुलिस को मानो खुली चुनौती दी हुई है। रेड चीफ के शोरूम के साथ-साथ चोरों ने हापुड़ के आनंद विहार में स्थित निर्माणाधीन मकान में कूमल कर एक जनरेटर को चुरा लिया। पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ निवासी अमित चौधरी पुत्र सेंसर पाल सिंह ने बताया कि उनका एक मकान हापुड़ के आनंद विहार में बन रहा है। बीती रात किसी समय चोर आए और दीवार में कूमल कर मकान के भीतर रखे 7.5 केवी के जनरेटर को चुराकर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे जब वह अपने मकान पर पहुंचे तो दीवार में कूमल देख उनके होश उड़ गए। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो जनरेटर गायब था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601