हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक मेले में दमकल विभाग द्वारा रविवार को एक मॉक ड्रिल कराई गई जिसमें आग से निपटने की व्यवस्था के बारे में बताया गया। सीएफओ मनु शर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी दुकानों पर गैस के चूल्हे, पाइप और सिलेंडर की जांच भी की गई। साथ ही संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सभी दुकानदारों को अग्निशमन यंत्र, बालू और पानी के ड्रम रखने के लिए निर्देशित किया।
आपके सपनों को हकीकत में बदलें, आपकी मदद करने के लिए हम तैयार हैं: 8800493430