हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धार्मिक नगरी बृजघाट पर गंगा महाआरती का आयोजन आगामी कार्तिक मेले से तीन दिन पहले किया जाना है जिसको लेकर गंगा सभा आरती समिति ने एक बैठक का आयोजन किया सभी सदस्यों ने बैठक में आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर तीन दिवसीय महाआरती को लेकर चर्चा की गयी व गंगाबचाओ संकल्प कराने का निर्णय लिया गंगा महाआरती व गंगाबचाओ संकल्प में गुरुकुल के बच्चे आचार्य,नेहनीड के छात्र भाग लेंगे. साथ ही शंकर के डमरू,शंख,मृदंग बजाने वाले महाआरती में आकर्षण के केंद्र होंगे आरती संचालक कपिल शर्मा ने बताया कि समय-समय पर बड़े पर्वों पर महाआरती का आयोजन किया जाता है अध्यक्ष अशोक नागर, महामंत्री नागर, कोषाध्यक्ष संजय रस्तोगी, मनोज तिवारी, अनिल कोशिक, कुलदीप गोयल, विनय मिश्रा, राकेश केवट, शिव कोशिक, तरूण नागर, श्याम सुन्दर भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
Home शहर चुनें Garh Mukteshwar News | गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़ गंगा स्नान पर होगा तीन दिवसीय महाआरती का आयोजन, तैयारियां पूर्ण