पत्रकार के आवास पर संत का पदार्पण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वरिष्ठ पत्रकार राजीव जौहर के पिलखुवा आवास पर सुप्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक श्री अरविंद भाई ओझा जी का पदार्पण हुआ, जहां जौहर परिवार ने शाल ओढाकर स्वागत किया। संत श्री अरविंद भाई ओझा ने जौहर परिवार को आशीर्वाद दिया और सुख समृद्धि की कामना की। संत का आशीर्वाद पाकर जौहर परिवार ने कृतज्ञता व्यक्त की है।
रेमंड फैशन स्टोर पर 10% की विशेष छूट: 8791513811