हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन शंकर के जिलाध्यक्ष चौ.राजीत सिंह ने संगठन का विस्तार करते हुए गांव लालपुर के रामपाल सिंह, अंशुल, अमर पाल, गौरव को संगठन की सदस्यता प्रदान की है तथा अंशुल सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह को संगठन का हापुड़ ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नव नियुक्त सदस्यों को प्रमाण पत्र दिए गए।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586