खेतों में घुसा गंदा पानी, फसल चौपट
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के गांव छपकौली में नाले का गंदा पानी खेतों में भर जाने से सैकड़ों बीघा गोभी आदि की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है। फसल नष्ट होने से किसानों में गुस्सा व्याप्त है। किसानों का गुस्सा कभी भी लावा बनकर फूट सकता है, इसके पीछे एक ही कारण है कि जनप्रतिनिधियों व असरदार लोगों द्वारा किसानों की समस्या कोई ध्यान नहीं देना। किसानों की मांग है कि नाले के गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए।
गांव छपकौली में एक नाले के माध्यम से गांव के गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था है। किसानों का कहना है कि नाले पर असरदार लोगों ने कब्जा कर रखा है और नाले में अवरोध लगाकर गंदे पानी की निकासी बंद कर रखी है। जिस वजह से गंदा पानी खेतों में घुस रहा है और फसलों को चौपट कर रहा है। किसानों ने इस समस्या से प्रशासन को भी अवगत कराया है, परंतु समस्या का समाधान न होने से किसान खफा है। किसान गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की मांग कर रहे है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर