युवती का अश्लील वीडियो भेजने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाले युवती ने युवक पर सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
युवती मूल रूप से बुलंदशहर जनपद की रहने वाली है। वर्तमान में वह दिल्ली रोड पर स्थित एक मोहल्ले में रह रही है। मामला 14 मई का है जब राहुल उर्फ राज़ुद्दीन निवासी अरनिया जिला बुलंदशहर ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसे अश्लील वीडियो भेजा। आरोप है कि युवक ने उनकी फोटो पर अभद्र टिप्पणी करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर लिख दिया। युवक ने गोली मार कर मौत के घाट उतारने की धमकी तक दे डाली। पीड़िता पुलिस के पास पहुंची। युवती की तहरीर पर राहुल उर्फ राज़ुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
