कमरे में फंदे से लटका मिला नवविवाहित का शव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के खादर इलाके के गांव शकरपुर निवासी 25 वर्षीय नवविवाहित संजना का शव कमरे में फंदे से लटका मिला जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। संजना की शादी चार महीने पहले गांव शाकरपुर निवासी युवक के साथ हुई थी। गांव काकाठेर की मंढेया निवासी बुद्धन सिंह ने बताया कि उसकी बेटी संजना पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में चल रही थी। शुक्रवार की दोपहर उसके ससुराल पक्ष की तरफ से सूचना मिली कि संजना की मौत हो गई। सूचना पर वह घर पहुंची तो मालूम हुआ कि संजना को ससुराल पक्ष के लोग हापुड़ के अस्पताल ले गए हैं। अस्पताल पहुंचने पर मालूम हुआ कि उसके ही कमरे में शव फंदे से लटका हुआ था। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
निर्मला देवी इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए करें संपर्क: 8218393381
