हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिंभावली गजरौला 132 केवी लाइन का उच्चीरण कार्य एनएचएआई द्वारा किया जा रहा है जिसकी वजह से 132 केवी उपकेंद्र कल्याणपुर से पोषित 33 केवी व सीबी नंबर 3 उप केंद्र ब्रजघाट एवं 33/11 केवी उपकेंद्र बृजघाट से पोषित समस्त 11 केवी फीडर की विद्युत आपूर्ति शनिवार आज प्रभावित रहेगी। सुबह 6:00 से 10:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। पिछले तीन दिनों से विद्युत कटौती की जा रही है।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
