जनपद हापुड़ से किस-किस को हो रही थी डुप्लीकेट किताबों की सप्लाई?
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना के औद्योगिक इलाके में स्थित गांव पिपलैड़ा की फ्रेंड्स कॉलोनी में एक प्रिंटिंग प्रेस पर छापामार कार्रवाई कर उसे सील किया गया था। प्रिंटिंग प्रेस पर नामी कंपनियों की डुप्लीकेट किताबें छापी जा रही थी जिसका मालिक पुलिस गिरफ्त से फरार है। सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर किस-किस को डुप्लीकेट किताबों की सप्लाई यहां से की जा रही थी?

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले फ्रेंड्स कॉलोनी में नमचीन कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस टीम के साथ महबूब अली की प्रिंटिंग प्रेस पर छापामार कार्रवाई की थी जहां नमचीन पब्लिकेशंस की डुप्लीकेट किताबों को छापा जा रहा था। यहां से देश के विभिन्न कोनों में डुप्लीकेट किताबों की सप्लाई की जा रही थी। आखिर किस-किस इलाके में यह किताबें सप्लाई हो रही थी? यह सवाल बना हुआ है।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867

