सपनावत में दो दुकानों का शटर तोड़कर चोरों ने की चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में चोरों ने दो दुकानों का शटर तोड़कर सामान चोरी कर लिया। सपनावत के प्रदीप शर्मा ने बताया कि उनकी महाराणा प्रताप मूर्ति के पास फास्ट फूड की दुकान है। मंगलवार की सुबह जब वह दुकानदार पहुंचे तो ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। चोरों ने गल्ले से 1500 रुपए, एक बैटरी और लगभग 20 हजार रुपए का सामान दुकान से चुरा लिया था। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रात 2:30 बजे दो युवक दुकान के अंदर घुसते दिखाई दिए। दोनों चोरों ने पास के ही अवतार मेडिकल स्टोर का भी शटर तोड़कर नकदी चुरा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
AC सर्विस, अंडरग्राउंड इंस्टॉलेशन के संपर्क करें गोयल इलेक्ट्रॉनिक से: 9758162424
