गंगा मंदिर के जीर्णोद्धार पर हवन पूजा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के चाह कमाल में स्थित प्राचीन श्री गंगा मंदिर हापुड़ के जीर्णोद्धार व भवन निर्माण पर बुधवार को विशेष धार्मिक आयोजन हुए जिसमें हवन व पूजा में अनेक लोग सम्मिलित हुए और सनातन के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।मंदिर परिसर श्रीराम,जय राम के उदघोष से गूंज उठा।इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, अजय अग्रवाल, वंदना सिंघल, प्रवीण सिंघल,अरविंद यादव, ब्रह्मानंद,आकाश,मनोज आदि उपस्थित थे।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
