ई-रिक्शा में खोया नोटों से भरा बैग दरोगा ने ढूढ़ निकाला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की जदीद चौकी के प्रभारी प्रवीण कुमार ने एक व्यक्ति को उसका खोया हुआ बैग वापस लौटा दिया। खोया सामान व नकदी वापस पाकर उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा जिसने पुलिस का आभार जताया। व्यक्ति अपना बैग एक ई-रिक्शा में भूल गया था जिसके बाद जदीद चौकी प्रभारी की तत्परता से उसे मालिक तक पहुंचाया गया।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बछलौता के रहने वाले जुल्फिकार 9 जून को अपनी हापुड़ स्थित ससुराल राजीव बिहार आ रहे थे। रास्ते में वह ई-रिक्शा में अपना बैग भूल गए जिसमें 5000 की नकदी, पर्स, कपड़े और जरूरी दस्तावेज रखे थे। बैग भूलने के बाद पीड़ित को याद आया कि उसका बैग ई-रिक्शा में ही रह गया। इसके बाद वह जदीद चौकी पहुंचा और चौकी प्रभारी को मामले से अवगत कराया। जदीद चौकी प्रभारी दरोगा प्रवीण कुमार व उनकी टीम ने मयूरी से खोया हुआ बैग ढूंढ निकाला और जुल्फिकार को अवगत कराया। इसके बाद मंगलवार को जुल्फिकार को खोया हुआ बैग वापस लौटाया। इसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
