निःशुल्क कान, नाक व गले की जांच हेतु कैंप का आयोजन

0
36








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाविप सृजन परिवार हापुड़ के द्वारा मंगलवार, दिनांक 10 जून 2025 सुबह 10.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक यथार्थ सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल नोएडा के सहयोग से हापुड़ मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक फ्रीगंज रोड हापुड़ पर एक निःशुल्क कान,नाक,गला जांच कैंप का आयोजन वरिष्ठ सर्जन डाक्टर वागीश पंडियार की उपस्थिति में किया गया।
कैंप में विभिन्न प्रकार के नाक ,कान ,गला संबंधित रोगों के निदान हेतु उचित दवाओं के माध्यम से परामर्श दिया गया। कैंप के माध्यम से कई दर्जन से अधिक रोगी शहर तथा आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से उपचार हेतु कैंप में आए और स्वास्थ्य परामर्श लाभ लिया। कैंप के समापन अवसर पर भावीप सृजन शाखा की तरफ से डाक्टर वागीश पडियार को पटका तथा पुष्पगुच्छ देकर धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर पर आशीष मित्तल, सजल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, भुवन जैन, मोहित अग्रवाल, हेमंत मित्तल, सचिन अग्रवाल, नलिन बंसल, गोविंद अग्रवाल, सुमित जिंदल, रोहित डंग,धर्मेंद्र गिरी आदि सभी का विशेष सहयोग रहा।

10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here