हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हापुड़ नगर के कार्यकताओं ने छात्रवृति में आ रही समस्याओं को लेकर समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें तुषार भारद्वाज जिला संयोजक ने बताया कि छात्रों को छात्रवृत्ति आने में समस्या हो रही है। इसी संदर्भ में संबंधित अधिकारी को पहले भी अवगत कराया जा चुका है और कार्रवाई की मांग की गई थी। परंतु छात्रों की समस्या का समाधान न होने के कारण आज पुनः एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन देने का कार्य किया है जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द छात्रों की समस्या का समाधान किया जाएगा और छात्रों को किसी प्रकार की कसम नहीं होगी जिसमें नगर मंत्री अनुज वर्मा, भूपेंद्र पाल, प्रियांशु मित्तल , विनय तोमर, आस्था, कृष्णा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651
