लाइट न आने से द्वार के खराब होने का खतरा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):मैडिकल मार्केट जवाहर गंज हापुड़ में सोमवार की सांय 6 बजे से बिजली नहीं आ रही हैं जिससे वैक्सीन व फ्रिज की दवाईया ख़राब होने के कगार पर है।
बिजली की कंपलैंड रात को ही लिखाने के बावजूद कोई भी लाईन ठीक करने को नहीं पहुँचा कई बार फ़ोन करने के बाद सुबह साढ़े दस बजे के क़रीब दो लाईन मैन पहुँचे लेकिन जैसे ही लाईन चालू की दुबारा फालट हो गया लेकिन अभी तक मंगलवार की दोपहर तक भी बिजली सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है
हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि जेई व एकसन फ़ोन नहीं उठा रहे हैं दवा की दुकानों में इतने लम्बे समय तक बिजली सप्लाई ना होना बहुत ही गम्भीर विषय है क्योंकि बहुत सारी दवाईया व वैकसिन की कुल चैन मैनटेन रखनी होती है उसके लिए दवा व्यापारीयो में भारी रोष है ओर तुरंत बिजली सप्लाई शुरू नहीं की गई तो हम सभी अपनी अपनी दुकानें बन्द करके एकसन साहब को दुकानों की चाबी सोपने का काम करेंगे।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
