बाबूगढ़ पुलिस की पहल, थाने के बाहर प्यास बुझाने के लिए लगाए मटके
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने अनोखी पहल की है जिन्होंने बाबूगढ़ थाने के बाहर आने-जाने वाले लोगों की प्यास बुझाने के लिए घड़ों की व्यवस्था की है जहां ठंडा पानी पीकर लोग राहत महसूस कर रहे हैं। पानी के साथ-साथ गुड भी रखा गया है। इस दौरान राहगीरों ने पुलिस द्वारा की गई इस व्यवस्था की जमकर सरहाना की।
इन दिनों तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। बढ़ता तापमान लगातार अपने तेवर दिखा रहा है जिसके आगे लोगों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। सोमवार का दिन हापुड़ का इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया। आने-जाने वाले लोग प्यासे परेशान दिखाई दिए। ऐसे में उनकी सुविधा को देखते बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने थाने के बाहर मटके में पानी की व्यवस्था की जिसे पीकर लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
मात्र एक रुपए में लोन करा कर घर ले जाओ AC, फ्रिज, वाशिंग मशीन: 9536777474
