सैनिकों के सम्मान पर हापुड़ में गूंजा सभागार
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): सैनिक सम्मान एवं पुनर्मिलन समारोह में उन सैनिकों को नमन किया गया जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। समारोह में शहीद सैन्य परिवारों तथा भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरुप उन्हें पटका व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। यह समारोह हापुड़ में वुड इंडिया स्थल पर मंगलवार को समाजसेवी नरेंद्र कुमार अग्रवाल के संयोजन में किया गया जिसकी अध्यक्षता एयर वाइस मार्शल सेवा निवृत्त अमित त्यागी ने की। समारोह के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने आह्वान किया कि लोग देश के लिए किसी न किसी काम में जुटें और शेष बची लाइफ को देश हित में लगाया जाए। आपरेशन सिंदूर से सैनिकों का हौसला बढ़ा है और देश में बड़ा बदलाव आया है।
जनपद हापुड़ की धौलाना विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक धर्मेश तोमर ने सेना के साहस की प्रशंसा करते हुए कहा की भारतीय सेना ने सदैव भारत का विश्व में नाम रोशन किया है औऱ आतंवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान को आपरेशन सिंदूर के माध्यम से क्षणभर में ही घुटनों पर ला दिया।
जनपद हापुड़ की सुरक्षा संभाले पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेन्जय सिंह ने कहा कि उनकी इच्छा सेना में जाने की थी, वह सेना में तो न जा सके, परंतु पुलिस वर्दी में उन्हें सेवा का अवसर मिला है।
समारोह में जिला पंचायत हापुड़ की चेयरमैन रेखा नागर, नमामि गंगा योजना की जिला संयोजिका अलका निम, महिला वैश्य समिति की अध्यक्ष अर्चना कंसल, प्रमुख व्यवसायी बिजेंद्र गर्ग लोहे वाले सहित अनेक लोग उपस्थित थे। समारोह के संजोयक नरेंद्र अग्रवाल ने अतिथियों व आने वाले मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
