अवैध वसूली के आरोप में आशा कार्यकर्ता जयश्री निलंबित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव लहडरा में तैनात आशा जयश्री को अवैध रूप से धन वसूली के आरोप में निलंबित कर दिया है। आशा जयश्री पर हुई कार्रवाई से हड़तंप मचा है। एसीएमओ डॉक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि गांव लहडरा निवासी शिक्षा शर्मा और सुमन देवी ने आशा जयश्री के खिलाफ अवैध रूप से धनउगाही की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में प्रथम दृष्टया आशा जयश्री को राजकीय कार्यों के लिए ग्रामीण लाभार्थी महिलाओं से स्वयं और अपने पति रवि सिंह के माध्यम से अवैध रूप से धन की वसूली करना और गांव तथा सहकर्मियों के साथ अनुचित व्यवहार करना पाया गया। इसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है।
हापुड़ में गाड़ियों पर कराएं पीपीएफ, सेरेमिक कोटिंग आदि: 9759684646
