श्रध्दालुओं ने मंगली माता का पूजन कर सुख-समृध्दि की कामना की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महिलाओं ने मंगलवार को यहां मंगलीमाता का पूजन कर परिवार को निरोगी रखने की कामना की। आज भोर में शहरी व ग्रामीण इलाकों से बड़ी तादाद में महिलाएं इन्द्रगढ़ी स्थित मंगली माता मंदिर पहुंची जहां उन्होंने माता मठ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और ताजा भोजन अर्पण किया। इसके बाद महिलाओं ने जलधारा लगवाई और मुर्गे आदि से नजर उतरवाई। श्रद्धालुओं ने मठ परिसर में बैठकर भोजन किया और निर्धनों को वस्त्र, भोजन आदि दान किया। मान्यता है कि बसौड़ा के बाद आने वाले मंगलवार को मंगली माता की पूजा करने और भोजन आदि अर्पण करने से परिवार निरोगी रहता है।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166

