जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में तत्वशक्ति विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जी०डी० गोयनका पब्लिक स्कूल, हापुड़ के स्कूल परीसर में विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में रचनात्मकता और नवीनता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “तत्वशक्ति उपनाम से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इस प्रदर्शनी में विज्ञान के रोचक मॉडल और नवाचार को प्रस्तुत किया गया। इसमें छात्रों ने विज्ञान के अद्भुत खोजों और परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जिसमें पीएच संकेतक विभिन्न पदार्थों की अम्लीयता और क्षारीयता की जाँच, न्यूटन का रंग चक्र-रंगों के संयोजन और अपवर्तन का अध्ययन, बहता पानी-जल प्रवाह और सतह तनाव का प्रदर्शन, फिज और जादुई गुब्बारा फुलाना-एसिड-बेस अभिक्रिया से गुब्बारा फुलाने का प्रयोग, लावा लैंप द्रव घनत्व और रासायनिक अभिक्रिया का प्रदर्शन, चुंबकीय चमत्कार-चुम्बकों की शक्ति और उनके प्रभाव, भूमि जीवन एवं जलीय जीवन-पारिस्थिति की और जैव विविधता का अध्ययन, सस्ते और स्वच्छ ऊर्जा स्रोत सौर, पवन और वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों पर प्रयोग, अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रयोग-पौष्टिक भोजन, शुद्ध पानी और स्वास्थ्य से जुड़े प्रयोग, बिजली पूर्वानुमान-आसमानी बिजली की घटना और उसका पूर्वानुमान, जल पुनर्चक्रण और अपशिष्ट प्रबंधन जल शुद्धिकरण और कचरे के पुनर्चक्रण पर प्रयोग एवं स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़े प्रयोग, जल फिल्टर-घरेलू जल शुद्धिकरण प्रणाली बनाना, भूकंप के कारण और भविष्यवाणी-भूकंप के कारणों और पूर्वानुमान के तरीकों का अध्ययन, चालक और अचालक-विद्युत चालक और अचालक पदार्थों की पहचान आदिअन्य महत्वपूर्ण विज्ञान प्रयोगों को प्रदर्शित किया।
इस प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण बुझों पहली माध्यम से विज्ञान, सम्बन्धित प्रश्नोत्तर, पंच महाभूत एवं नवग्रह प्रदर्शन रहा। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराकर छात्रों के कार्यों एवं प्रदर्शन को सरहाते हुए कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों के उचितमार्ग दर्शन व शिक्षण प्राणाली के भी दर्शन होते है जो सभी के लिये ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक है।
स्कूल प्रबन्धक कमेटी के सदस्य प्रबन्धक चेयरमैन डा० ललित भारद्वाज, सचिव अनुभव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल दास, निदेशक रितिक अग्रवाल एवं स्कूल की प्रधानाचार्या आरती कुमार ने “तत्वशक्ति विज्ञान प्रदर्शनी” की प्रशंसा करते हुए सभी छात्रों की मेहनत, लगन, प्रयास के लिए शुभकामनाएँ दी एवं प्रोत्साहित किया और कहा कि यह प्रदर्शनी भविष्य में एतिहासिक रूप से याद की जाएगी।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

