हापुड़ की शिक्षिका डा रेणु देवी लखनऊ में सम्मानित
हापुड, सीमन(ehapurnews.com):पंचम राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवं प्रॉपर्टी प्रतियोगिता में विजयी रहीं प्राथमिक विद्यालय नवादा,हापुड़ की शिक्षिका डॉ. रेणु देवी को 8 फरवरी-2025 को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार माननीय संदीप सिंह ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अक्टूबर माह में आयोजित इस प्रतियोगिता में 75 जनपदों से कुल 318 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था जिसमें से केवल 53 शिक्षक प्रतियोगिता में विजयी रहे। जनपद हापुड़ से डॉ. रेणु को यह सम्मान प्राप्त हुआ। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने शिक्षकों को इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम सम्मानित करने के कार्य को उनकी ऊर्जा में वृद्धि करने जैसा कहा।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अतिरिक्त महानिदेशक बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश श्रीमती कंचन वर्मा,अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार,सचिव बेसिक शिक्षा विभाग डॉ. सारिका मोहन,निदेशक SCERT,लखनऊ गणेश कुमार,संयुक्त निदेशक SSA एवं SCERT डॉ.पवन सचान की उपस्थिति रही।डॉ. रेणु की इस उपलब्धि पर बेसिक शिक्षा विभाग परिवार हापुड़ से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रितु तोमर सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी,SRG ARP एवं शिक्षक साथियों ने बधाइयां दीं।आपको बता दें कि डॉ. रेणु देवी को इससे पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त राज्य अध्यापक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867

