हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भीषण गर्मी को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 24 जून तक बढ़ा दिया गया है। पहले यह अवकाश 14 जून तक प्रस्तावित था लेकिन मौसम विभाग के पूर्व अनुमान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
जनपद हापुड़ की बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने बताया कि भूषण गर्मी को देखते हुए शासन स्तर से निर्णय लिया गया है। ग्रीष्म कालीन अवकाश 24 जून तक रहेगा। 25 जून को शिक्षामित्र, शिक्षक, अनुदेशक एवं शिक्षण कार्य में रहने वाले लोग विद्यालय पहुंचेंगे और प्रशासकीय कार्य करेंगे। 28 जून की सुबह 7:30 बजे से 10:00 तक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त 1 जुलाई से 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक शैक्षिक कार्य चलेगा।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700