आलू से भरा ट्रक हाईवे पर पलटा

0
176









आलू से भरा ट्रक हाईवे पर पलटा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर बाईपास के पास आलू से भरा एक एक ट्रक शनिवार की सुबह निजामपुर कट के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क हादसे के दौरान ट्रक में लदा आलू हाईवे पर बिखर गया और यातायात अवरुद्ध हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कोई चोटिल नहीं हुआ। वहीं जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार आलू से भरा एक ट्रक जैसे ही हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर कट के पास पहुंचा तो किसी कारण चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और वह हाईवे किनारे पलट गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011

IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132