पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में आयोजित क्विज में 10 स्कूलों के छात्रों ने लिया हिस्सा
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कैंट में स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ में गुरुवार को परीक्षा पर चर्चा के दौरान एक क्विज़ का आयोजन किया गया जिसमें 10 स्कूलों के 105 छात्रों ने क्विज़ में हिस्सा लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। इसी के साथ सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाया और उनकी प्रशंसा की।
स्कूल ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का नोडल स्कूल को बनाया गया। पराक्रम दिवस पर इसका आयोजन किया गया। भारत हैं हम पर आधारित सीरीज बच्चों को दिखाई गई जिसके बाद क्रांतिकारियों के संबंध में प्रश्न पूछे गए।
छात्रों ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा के तहत आयोजित क्विज़ में उन्हें शहीदों, क्रांतिकारियों के बारे में बताया गया और उनसे संबंधित प्रश्न पूछे गए।
छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में जागरूकता के साथ-साथ देश भक्ति की भावना को पैदा करना था।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
