गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करें:डीएम
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हापुड की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हाईवे निर्माण की राह में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने पहल आरंभ की है और संबंधित अधिकारियों के साथ लैंड एंड यूटिलिटी स्टेटस के अंतर्गत विद्युत पोल, नलकूप हेड पंप ट्रांस मिशन लाइन को लेकर समीक्षा बैठक की l
गंगा एक्सप्रेसवे के अधिकारियों ने हाईवे किनारे से विद्युत पोल हटाए जाने व भूमि से संबंधित प्रकरणों को बैठक में रखा, जिससे गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य बाधित न होने पाए। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि संबंधित लेखपालों की ड्यूटी लगाते हुए जिन ग्रामों में गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के अंतर्गत भूमि चिन्हित की गई है और उनको मुआवजा अभी तक नहीं मिल पाया है उनका पुनः सर्वे करते हुए खसरा खतौनी पर नाम दर्ज का मिलान कराते हुए जल्द से जल्द भुगतान करना सुनिश्चित करें, जिससे गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में आ रही कठिनाइयों को दूर किया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार,उप जिलाधिकारी हापुड़ अंकित वर्मा, उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर साक्षी शर्मा, उप जिलाधिकारी धौलाना लवी त्रिपाठी , डिप्टी कलेक्टर इला प्रकाश, एनएचएआई के अधिकारी, जिला वन अधिकारी, तहसीलदार व एलएनटी अधिकारी उपस्थित रहे l
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
