1.35 करोड़ से होगा मार्गों का चौड़ीकरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोक निर्माण विभाग द्वारा 1.35 करोड़ रुपए की लागत से चार मार्गों का चौड़ीकरण करने के साथ ही मरम्मत भी कराई जाएगी जिससे क्षेत्र वासियों को राहत मिलेगी। मार्च के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। इसके पश्चात अप्रैल में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा 42.20 लाख से असरा आगापुर रोड से मुरादपुर निजामसर तक, 27.30 लाख से सिंम्भावली हरोड़ा से बंगौली वाया हाजीपुर मार्ग तक, 30.50 लाख से गढ़ मेरठ रोड से झड़ीना सादुल्लापुर हिरनपुर आखापुर रोड और 28.90 लाख से माधोपुर मौजमपुर संपर्क मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। चार मार्गों के निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया है।
डॉ. खरे नर्सिंग होम में बैठ रहे हैं नामी चिकित्सक: 9193376377

