मेरठ-गढ़ हाईवे के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर कंपनी का अनुबंध निरस्त, जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के मेरठ-गढ़ हाईवे 709 पर चल रहा निर्माण कार्य पिछले दो महीने से रुका हुआ है। ऐसे में अधिकारियों ने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में कंपनी के अनुबंध को निरस्त कर दिया है। अधिकारी जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू होने का दावा कर रहे हैं। एनएचएआई मेरठ के परियोजना निदेशक राजकुमार ने बताया कि मेरठ-गढ़ हाईवे 709 पर हो रहे निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था के अनुबंध को निरस्त कर दिया गया है। शीघ्र ही प्रक्रिया पूरी कर दूसरी कंपनी को टेंडर देकर कार्य पूरा कराया जाएगा।
निर्माण कार्य हटाने के कारण क्षेत्र वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेरठ मार्ग पर सिसौली से लेकर गढ़मुक्तेश्वर तक हाईवे का निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य टाटा कंपनी को दिया गया है। इस कार्य को पूरा करने के लिए 10 अक्टूबर 2021 से लेकर 10 अक्टूबर 2023 तक समय दिया गया था। 47 किलोमीटर के इस हाईवे के निर्माण में करीब 955 करोड रुपए खर्च होने हैं लेकिन समीक्षा बैठक में पाया गया कि करीब 462 करोड़ रुपए खर्च होते हुए मात्र 48% ही कार्य हो सका है।
कार्यदायी संस्था की इस प्रकार की लापरवाही को लेकर अधिकारियों ने पत्राचार किया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर 23 दिसंबर 2024 को निबंध समाप्त करने के लिए भेजा।
दिल्ली-एनसीआर का Authority Approved एवं RERA REGISTERED सबसे सस्ता घर Swimming pool, Club House एवं समस्त सुविधाओं के साथ मात्र 39 लाख से शुरू.
कॉल करें 95-2080-7055

