हापुड़ की रिया वर्मा ने समुद्री तैराकी में जीता कांस्य पदक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय समुद्री तैराकी प्रतियोगिता में हापुड की भारतीय तैराक रिया वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता।यह प्रतियोगिता पोरबंदर , गुजरात में आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के प्रतिभाशाली तैराकों ने भाग लिया। रिया ने 1 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में समुद्री लहरों की चुनौती देते हुए अपनी उत्कृष्ट तैराकी कौशल से तीसरा स्थान प्राप्त किया।रिया ने हापुड, देश और पुलिस विभाग का नाम ऊंचा किया है।रिया को बधाईयों का तांता लगा है।

रिया आजकल पुलिस सेवा में है।समुद्री तैराक प्रतियोगिता के दौरान रिया ने न केवल अपने प्रतिस्पर्धियों को चुनौती दी बल्कि अपने प्रदेश और उत्तरप्रदेश पुलिस का भी मान बढ़ाया। इस उपलब्धि पर रिया ने कहा, “लहरों से लड़ना बहुत कठिन था मेरी यह सफलता कड़ी मेहनत का परिणाम है और यह पदक मेरे सभी प्रशिक्षकों और समर्थकों के लिए है।” उनकी इस सफलता ने युवा तैराकों को प्रेरित किया है। आगामी प्रतियोगिताओं में रिया से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।बधाई देने वाले मे रामानंद राय, बनर्जी भारती ,डॉ आनंद, पंकज अग्रवाल, डॉ विक्रांत बंसल ,राजेश्वरी वर्मा , रामोतार वर्मा , कुक्कू वर्मा , अंकित वर्मा है।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR


