युवती का किया अपहरण, शिकायत करने पर पीड़ित परिजनों को पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती का एक युवक ने अपहरण कर लिया और फरार हो गया। मामले की जानकारी जब युवती पक्ष के परिजनों को लगी तो उन्होंने आरोपी पक्ष के लोगों से मामले की शिकायत की लेकिन आरोपी पक्ष के लोगों ने युवती के परिजनों को ही बेरहमी से पीटा। इसके बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और मामले में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार 5 जनवरी की तड़के करीब 3:00 बजे एक युवती संदिग्ध परिस्थिति में घर से लापता हो गई। मामले की जानकारी पर पता चला कि मोहल्ला सिकंदर गेट का आकिब उसकी बहन का अपहरण कर ले गया है। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने युवती को काफी तलाशा लेकिन सफलता हाथ ना लगी। इसके बाद आकिब की हरकत की सूचना पर वह उसके घर पहुंचे और परिजनों का मामले से अवगत कराया। परिजन आग बबूला हो गए जिन्होंने युवती के परिजनों के साथ मारपीट कर धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214


