हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्र में पुलिस ने नए साल के दृष्टिगत चेकिंग अभियान चलाया और नियमों का कड़ाई से पालन कराया। इस दौरान विभिन्न थानों के प्रभारियों ने अपने-अपने इलाके में पुलिस बल के साथ गश्त की। साथ ही चेकिंग अभियान भी चलाया और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की।
नए साल पर क्षेत्र में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस लगातार गश्त कर रही है। रविवार की रात जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा और सीसीटीवी आदि की जांच की। थाना प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्र में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा।
लिथियम बैटरी पर ई-रिक्शा उपलब्ध, एक चार्जिंग पर दौड़ेगी 100 किमी: 7906867483