खोया फोन पुलिस ने उपभोक्ता तक पहुंचाया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जब पुलिस कोई नेक कार्य करती है सभी पुलिस के प्रशंसक बन जाते है,ऐसा ही एक उदाहरण बहादुरगढ पुलिस ने प्रस्तुत किया है।
थाना प्रभारी बहादुरगढ़ को गश्त के दौरान रास्ते में एक एंड्रॉयड फोन पड़ा हुआ मिला।पुलिस ने मोबाइल फोन के स्वामी को खोज निकाला और उक्त मोबाइल फोन को मोबाइल स्वामी के सौंप दिया।मोबाइल फोन पाकर स्वामी ने पुलिस के नेक कार्य की प्रशंसा की है।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400

