हापुड़ में कोरोना ने दी दस्तक, दो मरीज मिले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कोरोना ने दस्तक दे दी है। दो मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। दोनों मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। वहीं सोमवार को कलेक्ट्रेट में भी छह कर्मचारियों के नमूने लिए गए हैं।
जनपद हापुड़ के आसपास के जिले गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद आदि जनपदों में कोरोना के मरीज पहले ही मिल चुके थे। अब हापुड़ में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कालोनी तथा शिवपुरी में कोरोना का एक-एक मरीज मिला है। दोनों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है। एलाईजा टेस्ट में इसकी पुष्टि हुई है। दोनों मरीज होम आइसोलेशन में है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069

