पिलखुवा: ट्रांसफार्मर फुंकने पर जेई जीसी पाण्डेय सस्पेंड
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के मुकीमपुर बिजली घर पर 5 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर फुंकने के मामले में अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है जिससे बिजली विभाग के अन्य कर्मियों तथा अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। वहीं मुख्य अभियंता ने एई मीटर और अधिशासी अभियंता पिलखुवा समेत तीन अधिकारियों के निलंबन की संस्तुति कर रिपोर्ट एमडी कार्यालय भेज दी है।
बिजली विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए लेकिन इसके बावजूद भी लगातार ट्रांसफार्मर फुंकने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले दिनों बाबूगढ़ बिजली घर में 10 एमवीए और 8 एमवीए क्षमता के दो ट्रांसफार्मर फुंकने पर अधिशासी अभियंता डिवीजन, अधिशासी अभियंता मीटर, एसडीओ और अवर अभियंता को सस्पेंड किया गया था। अब पिलखुवा डिवीजन के मुकीमपुर बिजली घर पर लगा पांच एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर फुंक गया है। बताया जा रहा है कि शुरुआत में ट्रांसफार्मर में मामूली फॉल्ट था लेकिन अनदेखी के कारण यह फुंक गया जिसकी वजह से अवर अभियंता जीसी पांडेय पर निलंबन की गाज गीरी है। साथ ही अधिशासी अभियंता, एई मीटर समेत तीन अधिकारियों के निलंबन की संस्तुति कर रिपोर्ट एमडी कार्यालय भेज दी गई है।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
