हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने चेतावनी दी है कि लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वाले व कोविड- 19 की गाइडलाइं का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस सिलसिले में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सैंकड़ों लोगों के विरुद्ध मुकद्दमे दर्ज किए हैं और अनेक आरोपियों को जेल भेजा है।
जजनपद हापुड़ के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने भारी वर्षा के बावजूद गुरुवार की रात को सड़कों पर घूमकर गश्त की और लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की कार्रवाई की। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बेवजह घूमने के लिए घरों से बाहर न निकलें।
CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें:9012520053,8630400352
