Monday, January 20, 2025
Google search engine
HomePilkhuwa News | पिलखुवा न्यूज़पिलखुवा: पांच प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

पिलखुवा: पांच प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई








हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में गुरुवार को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने पुलिस बल के सहयोग से पांच प्रकरण में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ एचपीडीए का बुलडोजर गरजा। इस दौरान पिलखवा की न्यू छिद्दापुरी में श्मशान घाट के पीछे हाजी एहसान और हाजी रफीक द्वारा 5000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, पिलखुवा पबला रोड पर दिनेश नगर रूपनगर से आगे 4,200 वर्ग मीटर में हसीन व उपेंद्र प्रधान द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, 8000 वर्ग मीटर में रेलवे लाइन से आगे परतापुर रोड पर हसीन खान और इंद्रेश खान द्वारा 8000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, पिलखुवा के संदोकड़ी रोड पर दिनेश नगर पिलखुवा में 4000 वर्ग मीटर में हाजी आबिद मालिक द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, वाल्मीकि चौक से जटपुरा मार्ग पर पिलखुवा में 12000 वर्ग मीटर में पंकज सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी, जगमोहन आबिद और राशिद द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान प्रभारी परिवर्तन भवान सिंह बिष्ट, अवर अभियंता अंगद सिंह, राकेश सिंह तोमर, प्राधिकरण का सचल दस्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!