राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के पदाधिकारियों ने नगर पालिका के अधिकारियों पर लगाया अभद्रता का आरोप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के पदाधिकारी ने शनिवार को हापुड़ के एडीएम संदीप कुमार को एक ज्ञापन सौंपा और नगर पालिका परिषद हापुड़ में तैनात कर्मचारियों द्वारा गौ सेवकों को धमकी देने का आरोप लगाया।
राष्ट्रीय गौ सेवा संघ और नैशनल लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहित चौधरी ने बताया कि 19 मार्च को हापुड़ नगर पालिका की सीमा के अंतर्गत निराश्रित गोवंश की मौत का मामला सामने आया। ऐसे में उनके संगठन ने नगर पालिका के अधिकारियों को फोन कर सूचित किया। संगठन के पदाधिकारी का आरोप है कि नगर पालिका के अधिकारियों ने संबंध उनके साथ अभद्रता की और उनके पास मामले से जुड़ी रिकॉर्डिंग भी है। इस संबंध में उन्होंने एक ज्ञापन एडीएम को दिया और मामले में कार्रवाई की मांग की।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166

